चांदा ।। सुलतानपुर – सरस्वती शिशु मन्दिर इंटर कालेज मंदिर सिहौली कोइरीपुर के प्रांगण में जनपद स्तरीय खेल कूद समारोह का समाजसेवी राजेशचंद्र मिश्र ने ध्वजा रोहण कर शुभारम्भ किया । माँ सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण किया । समाजसेवी मिश्र द्वारा अपनी संस्था पंडित चन्द्रभान मिश्र चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विद्यालय को पंद्रह पंखे दान देने की घोषणा भी की । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आलोक कुमार सिंह ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा सुलतानपुर व राज बहादुर दीक्षित प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश रहे । सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वही विद्यालय के छात्राओ ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजमणि सिंह विधालय के प्रधानाचार्य राम चन्दर प्रजापति ब्रह्मदेव मिश्र तारकेश्वर पाण्डेय भोला सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं मौजूद रहे। बता दे कि सरस्वती विद्या मन्दिर का जन शिक्षा समिति द्वारा यह जनपद स्तरीय खेल कूद आयोजन हुआ है । जिसमे जनपद के दर्जनों से अधिक विद्यालयो के प्रतिभागी प्रतिभाग किये है ।