सुल्तानपुर l डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम डाबा सेमर में इस वर्ष सुनैना और अदिति का चयन हुआ है l आवासीय क्रीडा छात्रावास में छात्राएं मुक्त प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्राप्त करेंगी। साथ ही इनको सभी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी l
सुनैना मूल रूप से जिले के ग्रेंट नारायणपुर की निवासी हैं जो भदैया ब्लॉक के भर्थीपुर परिक्षेत्र में आता है। इनके पिता विजय कुमार पेशे से वाहन चालक हैं। इन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर से शिक्षा ग्रहण कर आवासीय छात्रावास की चयन प्रक्रिया पूर्ण की। जिसमें विद्यालय के जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष व शिक्षक मुनेंद्र मिश्र के दिशा निर्देश में इनको सफलता अर्जित हुई। वहीं दूसरी तरफ कुड़वार क्षेत्र की अदिति सिंह का भी चयन क्रीडा छात्रावास में हुआ। इनके पिता उदय सिंह भी वाहन चालक हैं। कुश्ती में इस चयन पर जिला बॉलीबाल संघ, ओलांपिक संघ, अबूबक्क्र, स्टेडियम कोच मारुति राय, सिद्दीकी सैयद नूर अली जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा ने खुशी जताई। इस चयन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी।