दिल्ली में सुलतानपुर का मान बढ़ा रहे विकास

Action Vichar Interview
  • श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न

 

 

सुलतानपुर। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विकसित भारत समिति के सौजन्य से 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के पावन अवसर पर एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। और कवि सम्मेलन का यह कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में इस कवि सम्मेलन के संयोजक एवं विकसित भारत समिति के संयोजक तथा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ राम किशोर यादव ने सभी आमंत्रित कवियों का स्वागत एवं सम्मान किया तथा विकसित भारत संस्था के बारे में जानकारी भी दी।

आज के इस कार्यक्रम में आमंत्रित कवि एवं कवयित्री के रूप में लोकप्रिय कवयित्री सरला मिश्रा “सरस”, श्रेष्ठ कवयित्री एवं पत्रकार सीमा रंगा ‘इंद्रा’, जनप्रिय शायरा एवं गजलकारा ज़रीन सिद्दीकी एवं उदीयमान कवि एवं संचालक विक्रांत विदित और विकास मिश्र”सागर” जी शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन देश के मशहूर मंच संचालक विकास मिश्र “सागर” ने किया।कार्यक्रम के आरंभ में अपने बेहतरीन संचालन से सूर्यकांत जी ने सभी को प्रभावित किया जो उनके अनुभव को दर्शा रहा था। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वी. रवि के मार्गदर्शन एवं उनकी पावन उपस्थिति में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्राचार्य प्रो. वी रवि ने सभी कवियों और कवयित्रियों का स्वागत व सत्कार किया और उनके सम्मान में अपने कुछ शानदार और यादगार अनुभव भी शेयर किए। प्राचार्य के संबोधन में एक अजब सा आकर्षण था जिससे सभी कविगण भी प्रभावित हुए।प्राचार्य स्वयं एक अच्छे वक्ता एवं साहित्य के प्रति समर्पित इंसान है। हिंदी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है। प्राचार्य ने काफी समय तक रूकर कवियों की कविताओं को सुना और उनकी सराहना भी की। प्राचार्य के हिंदी और कवियों के प्रति सम्मान और लगाव देखकर कवियों को बहुत खुशी मिली।विकसित भारत समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष अदिति सिंह और सचिव रचित धीमान ने प्राचार्य प्रो. वी. रवि को सेपलिंग देकर सम्मानित किया। प्राचार्य जी ने सभी आमंत्रित कवियों एवं कवयित्रियों को सैपलिंग एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।कॉलेज की अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा नीतू उपाध्याय ने माँ सरस्वती की शानदार वंदना की। संयोजक डॉ राम किशोर यादव ने विकसित भारत समिति की तरफ से सभी सम्मानित साहित्यकारों दर्शकों और श्रोताओं को धन्यवाद दिया। और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकसित भारत समिति के सभी सदस्यों और समिति की छात्र इकाई के सदस्य संजय कुमार,अदिति सिंह और रचित धीमान और छात्रावास के सभी छात्रों को भी धन्यवाद किया। आईसीटी, इलेक्ट्रीशियन ,सुलभ कर्मचारी, केयर टेकर और अपने सभी फैकल्टी नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्रों को भी धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में कवयित्री सरला मिश्रा ने अपने शानदार गीतों और मुक्तकों से सभी दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके शानदार तरन्नुम और प्रस्तुतिकरण लाजवाब रहा। विक्रांत विदित ने अपनी काव्य प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। उनके गीतों को सभी ने खूब सराहा। ज़रीन सिद्दीकी ने अपनी गजलों और शेरों से शमा बांध दिया। उनका तरन्नुम और शब्द संयोजन बहुत ही शानदार रहा। सीमा रंगा ने अपने श्रृंगार और ओज की कविताओं से सभी को आनंदित किया। उनकी आवाज और प्रस्तुतिकरण लाजवाब रहा विकास मिश्र सागर ने अपने शानदार संचालन के साथ अपनी हास्य की कविता भी सुनाई और बीच बीच में श्रोताओं और दर्शकों को अपने चुटकुलों से आनंदित भी किया।अनेक छात्रों ने भी कविता पाठ किया।कविता पाठ करने वाले छात्रों में यश सोनी, सूर्य कांत,प्रणव,अभिषेक एवं आफरीन आदि रहे। अंत में कॉलेज प्रशासन की तरफ से इनके …आभार ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ इस शानदार कार्यक्रम का समापन हुआ।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *