चन्दन नारायण सिंह की अगुवाई में फूका पुतला

Action Vichar News

सुल्तानपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जलाया गया प्रतीकात्मक पुतला। सनातन धर्म के अपमान को मुद्दा बनाकर भगवाधारियों ने किया प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान नगर कोतवाली पुलिस कलेक्ट्रेट गेट पर रही मुस्तैद।चन्दन सिंह ने कहा अखिलेश यादव अक्सर ही सनातन धर्म के बारे में उल्टा सीधा बोलना व हिन्दू धर्म को गाली देना लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो गया कल हमारे आराध्य सनातनधर्म में अग्रणी भूमिका निभाने वाले धर्मगुरु (मठाधीश) को माफिया की श्रेणी में रखना अब बर्दाश्त के बाहर है । इसको देश का युवा बर्दास्त नहीं करेगा ।अखिलेश यादव अपनी बात वापस लें और धर्मगुरुवों से व देश की जानता से माफ़ी माँगे ।इसमें मुख्यरूप से सचिनपांडे,अभिनव सिंह, ऋषभ वर्मा,आकाश शर्मा,अंकुर तिवारी,शौर्य वर्धनसिंह,प्रशान्त कशौधन,नितिन मिश्रा,विनय चौरसिया,स्पर्शपाण्डे,दीपू शुक्ला,शूर्य सिंह,हेमन्त तिवारी,अमितसिंह,मानसिंह चौहान,लालबहादुर विश्वकर्मा,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पुतला दहन में रहे

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *