चांदा ।। सुलतानपुर – शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर नारायणगंज को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली सीबीएसई बोर्ड ने चालू वर्ष के लिए मान्यता प्रदान किया है। विकासखंड प्रतापपुर कमैचा में सीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त करने वाला यह इकलौता विद्यालय है। शारदा पब्लिक स्कूल को मान्यता मिलने से प्रबंध समिति के पदाधिकारियों सहित अभिभावकों ने खुशी का इज़हार किया है। शारदा पब्लिक स्कूल बेहतर अनुशासन उच्च स्तरीय शिक्षण के साथ लगातार इलाके में अपना स्थान बनाएं हुए है। विद्यालय के प्रबन्धक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि सीबीएससी की मान्यता मिल गई है। विद्यालय में शिक्षक का स्तर और बेहतर किया जाएगा, ताकि हम सीबीएसई के मानदंडों का पालन सुनिश्चित कर सके। श्री पांडेय ने कहा कि अब इलाके बच्चों को स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। अनिल मिश्र, पिंटू दूबे, श्रीकांत मिश्र, विनय पांडेय ने मान्यता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।