सतना- शहर में चड्ढा गिरोह की दस्तक रैकी कर सुनसान मोहल्लो में बने घरों को बना रहे निशाना। प्रेम विहार कॉलोनी में 6 लोगों की गैंग CCTV कैमरे में हुई कैद।
विस्तार- शहर के प्रेम विहार कॉलोनी में 6 सदस्यों का गिरोह लूट के इरादे से घुमता नजर आया एवं गिरोह के दो सदस्य का एक घर में लूट के इरादे से कुदना पास में ही बने घर की CCTV में कैद हुआ है। अगर पास बने घर में CCTV कैमरा न लगा होता तो समय रहते ऐसे गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी होना थोडा मुश्किल हो जाता क्योंकि शहर में सुरक्षा के हिसाब से प्रशासन द्वारा लगाए गये ज्यादातर कैमरे खराब हैं। बताते चलें कि शहर में कुछ ऐसे गिरोह जो दोपहर में सामान बेचने वालों के रूप में घरो के दरवाजे खटखटा कर साडी या अन्य सामान खरीदने का दवाब बनाते हैं एवं घरों की रैकी करते हैं। कल 12 सितंबर को एक्शन विचार डाट काम न्यूज द्वारा खबर के माध्यम से यह जानकारी पाठकों के साथ साझा भी किया गया था और आज 13 सितंबर को शहर के राष्ट्रीय वुशु एसोशिएशन कोच शैलेन्द्र शर्मा नें एक विडिओ 9 सितंबर का एक्शन विचार डाट काम न्यूज से साझा किया है जिसमें उनके मोहल्ले में चड्ढा गिरोह का मूवमेंट कैद हुआ है।