सतना- शहर के स्थानीय नेताओं में अंदरूनी मनमुटाव का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है क्योंकि अखबारों में छपी शहर कि खबरें यह स्पष्ट करती हैं कि आपस में सब ठिक नहीं चल रहा है। 2023 विधानसभा चुनाव के हार कि एक वजह नगर निगम अंतर्गत चल रहे सिवर लाईन प्रोजेक्ट कि धीमी गती को सांसद गणेश सिंह बताते हैं तो विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कि हमेशा यह शिकायत रहती है कि सरकारी विभागों में उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती है। नगर निगम अध्यक्ष पालन चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद यह चर्चा सुनने मिल रही कि पार्टी के ही नेताओं द्वारा उनको पद से हटाने के लिए सियासी जाल फेंका है तो एक तरफ यह चर्चा है कि नगर निगम द्वारा सतना स्टेशन प्रबंधन को होटल महामाया के बगल में रेल्वे कि आराजी पर कचडे का ढेर पडे रहने का नोटिस जारी करके तीन दिन में जवाब इसलिए मांगा गया है क्योंकि नए स्टेशन के उद्घाटन समारोह में सांसद गणेश सिंह एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को आंमत्रित किया गया था किन्तु राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एवं महापौर योगेश ताम्रकार को आंमत्रित नहीं किया गया।
हर पार्टी में अंदरूनी मनमुटाव हमेशा बनी रहती है पर इस मनमुटाव का दुष्परिणाम जनता को भोगना पड रहा है इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। सिवर लाईन प्रोजेक्ट के कछुआ चाल चलने के वजह से बहुत सारे नगर निगम वार्डों की स्थिती बरसात के मौसम में खेत जैसी हो गयी है एवं शहर के बाजार क्षेत्र की सडकें गड्ढो में तब्दील हो चुकी हैं। हर वार्ड में कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां खाली पडे प्लाट पर कचडा नगर निगम सफाई कर्मियों द्वारा ही डंप किया जाता है जिसको उठाने कि जिम्मेदारी कचडा गाडी वालों की होती है किन्तु वो कचडा कब उठाया जा रहा इसकी कोई समय सीमा तय नहीं है। एक्शन विचार डाट काम न्यूज ने स्थानीय नेताओं के मनमुटाव बाबत शहर के सम्मानित नागरिकों से रायशुमारी करते हुए उनके विचार को जाना।
नेताओं के आपसी मनमुटाव का दुष्परिणाम जनता भोग रही- सुदर्शन
शहर निवासी सुदर्शन वर्मन के अनुसार शहर में चल रहे सियासी मनमुटाव का दुष्परिणाम जनता को भोगना पड़ता है इस ओर किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता है? नगर निगम प्रशासन को स्टेशन में रेल्वे की आराजी पर पडा हुआ कचडा नजर आ गया पर नगरनिगम के सफाई कर्मियों द्वारा कचडा खाली पडे प्लाटों में डाला जाता है जिसको उठाने की जिम्मेदारी कचडा गाडी वालों की है पर वो कचडा कब उठाया जाए इसका कोई समय फिक्स नहीं होता है इसलिए यह बात स्पष्ट होती है की महापौर को नए रेल्वे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में न बुलाए जाने से नाराज़गी की वजह से रेल्वे प्रबंंधन को नोटिस भेजा गया है।
महापौर अपने विभाग के कार्यों पर ध्यान नहीं देते – अमित
शहर के युवा अमित शाह के अनुसार शहर में नगर निगम अंतर्गत चल रहे सिवर लाईन प्रोजेक्ट कार्य एवं कचडा निस्तारण कि प्रक्रिया का हाल बेहाल है। सिवर लाईन प्रोजेक्ट के कार्य में हो रही देरी से गली मोहल्ले खेतों में तब्दील होते जा रहे हैं एवं हर मोहल्ले में खाली पडे प्लाटों पर कचडा बहुत दिनों से पडे रहने के वजह से बदबू का सामना लोगों को करना पडता है किन्तु महापौर का ध्यान अपने विभाग में चल रहे कार्यों पर नहीं जाता है।