सतना- शनिवार 7 सितंबर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्नकर्ता श्री गणेश सारे विघ्न हरने लोगों के घरों में पहुंच चुके हैं। पुरे देश में गणेश उत्सव बडी धूमधाम से दस दिन अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा। इन दस दिनों तक लोग श्रद्धा भाव से विधिवत विघ्नहर्ता की पूजा करके गणपति तो प्रसन्न करने की कोशिश करेंगें और अगर विघ्नहर्ता प्रसन्न हो जाए तो भक्तों का जीवन खुशियों से भर जाता है। शहर में भी गणेश चतुर्थी की धूम देखते बन रही है लोगों नें मुहूर्त के हिसाब से घरों में गणपति की स्थापना की एवं गणपति के लिए लोगों नें पंडाल सजाकर गणपति की स्थापना करके पूजा अर्चना करते हुए सुखमय जीवन का आशीर्वाद गणपति से मांगा। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही एवं गणपति बप्पा मोरया की गुंज सुनाई देती रही साथ ही लोगों के अंदर गणेश चतुर्थी का उत्साह देखते बन रहा है। बताते चलें की सबसे अधिक धूमधाम से यह पर्व महाराष्ट्र में मनाया जाता है पर मध्यप्रदेश के साथ साथ देश के हर राज्य में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाने लगा है।