सतना- आरोग्य धाम पहुंच कर भारत रत्न नाना जी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आरोग्यधाम में एक पेड मां के नाम पर स्मृति स्वरूप परिजात का पौधा लगाया।
विस्तार-भारत के उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखेड अपनी पत्नी डॉ श्रीमती सुदेश धनखेड के साथ शनिवार को सेना के विशेष हेलिकॉप्टर द्वारा सतना जिले के चित्रकूट स्थित आरोग्य धाम हैलिपैड पहुंचे जहां राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी नें पुष्प और शाल भेंटकर उनका स्वागत किया। यहां उन्होनें आरोग्य धाम स्थित दीन दयाल संस्थान में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्प चढाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं पत्नी सहित एक पेड मां के नाम पर स्मृति स्वरूप परिजात का पौधा लगाया। श्री जगदीप धनखेड उत्तर प्रदेश सीमा स्थीत चित्रकूट में जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग जन राज्य विश्व विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि शामिल होने के पश्चात वापस मध्यप्रदेश स्थित चित्रकूट आरोग्य धाम हैलिपैड पहुंचे और हैलिकॉप्टर द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना हुए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश श्रम मंत्री अनिल राजवर, स्वतंत्र प्रभार पिछडा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, रीवा कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी विनित खन्ना, डीआईजी साकेत प्रसाद पांडे, सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, कलेक्टर अनुराग वर्मा, महापौर योगेश ताम्रकार, चित्रकूट नगर अध्यक्ष सुधा पटेल, दीन दयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन उपस्थित रहेे।