भूखों का सहारा बनी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रसोंई

Action Vichar News

 

  • मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन पर 434 नें मिटाई भूंख

सुलतानपुर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के निःशुल्क रसोई द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर जंन सहयोग के माध्यम से सैकड़ो मरीजो तीमारदारों,यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को लगातार मुफ़्त खाना खिला कर भूख मिटाने का सिलसिला जारी है।
सगठन के विधिक सलाहकार एडवोकेट संजय मिश्र ने जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया गया। देर शाम बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में स्वशाषी राज्य महाविद्यालय/जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजो और उनके तीमारदारों एव जरूरतमन्दों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने निःशुल्क भोजन की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन खिलाना कितना महान और आवश्यक कार्य है कि यहाँ लाइन लगाकर खड़े बेसहारा लोगो की जरुरत को देखा जा सकता है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जब से समाज सेवा के क्षेत्र में शुरुआत किया है पीछे मुड़ कर नही देखा लगातार कई प्रकार के जनहितकारी कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग के लोगो को जोड़ने का काम कर रहा है।उधर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ टिकट निरीक्षक साहिल कुमार ने भोजन की थाली वितरित किया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के विधिक सलाहकार एडवोकेट संजय मिश्रा कहते है कि संस्था की टीम समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा भाव और निष्ठा को देख कर लगा कि अगर अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ अंश किसी असहाय जरूरतमंद पर खर्च करना चाहिए तो इस जगह करे जहाँ वास्तविक जरूरतमंद है मैं संस्था से जुड़ा और मैं प्रतिमाह आर्थिक सहयोग करता आ रहा हूँ किन्तु जरूरतमन्दों की जरूरत को देखते हुए इस बृहस्पतिवार का अपने व्यक्तिगत बजट से भोजन का पूरा व्यय करने का साहस आया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान बताया कि भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल, सब्जी ,रोटी और चावल शामिल रहा।जिसको मेडिकल कालेज में 289 और रेलवे स्टेशन पर 145 कुल 434 जरूरतमन्दों को मुफ्त भोजन की थाली वितरित की गई। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश वर्मा, नफ़ीसा बानों, हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी,डॉ शादाब खान,अब्दुल वदूद मिलियन टेलर,राशिद वर्दी टेलर,राज कुमार यादव,संजय सिंह,आदिल हसन, अशुतोष झा लकी,शमशुद्दीन,सद्दाम खान ,हसन खान माता प्रसाद जायसवाल, बैजनाथ प्रजापती, सुल्तान महमूद कैफ़ी इत्यादि का भोजन वितरण कार्य मे महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *