लखनऊ – लायन क्लब शान ए अवध डायमंड के तत्वाधान में एम्बुलेंस को रास्ता दो मुहिम के तहत एक जागरूकता मार्च निकला । मार्च का आरम्भ एपेक्स ट्रामा सेंटर एसजीपीजीआई वृन्दावन कॉलोनी से हुआ। यह मार्च विभिन्न मुख्य मार्गों और गलियों से होते हुए एपेक्स ट्रामा सेंटर पर ही समापन हुआ। शुक्रवार की सुबह आयोजित इस जन जागरण मार्च का आरम्भ डॉ अरुण कु श्रीवास्तव , चीफ , एपेक्स ट्रामा सेंटर एसजीपीजीआई ने फ्लैग ऑफ कर के किया। मार्च के दौरान संस्था के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मार्च में लखनऊ पब्लिक स्कूल कालिंदी पार्क के 200 से भी अधिक बच्चे और उनके शिक्षक भी मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों ने एम्बुलेंस को रास्ता दो या इसके अतिरिक्त अन्य प्रेरक एवं शिक्षाप्रद तख्तियां भी हाथों में सजाये हुए लोगों को जागरूक करने का पूर्ण प्रयास किया। स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे। मार्च में आम जनता से यह अपील की गयी कि वे अपनी दैनिक यात्रा के दौरान यदि एंबुलेंस मार्ग मे आये तो उसे न सिर्फ स्वयं रास्ता प्रदान करें वरन दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मौजूद लायन क्लब डिस्ट्रिक 321 बी 1 के गवर्नर मुकेश जैन ने भी संबोधन करते हुए कहा की हमारा ये मानना है कि किसी भी रोगी की जिंदगी को बचाने मे कीमती समय प्रदान करने मे ये मुहिम सहायक होगी बल्कि ये एक सभ्य एवं सुसिक्षित समाज के निर्माण की दिशा मे एक अहम कदम साबित होगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप निगम , नवीन झिंगारन, ज्ञानेद्र प्रताप, संदीप शंकर, संजीव सक्सेना, एस के सोनकर, राज कुमार, मनीष श्रीवास्तव, मोनिका शंकर ,नामिता श्रीवास्तव, अर्चना प्रताप तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल कालिंदी पार्क की प्रधानाचार्या मनीषा पाठक और अन्य स्कूल के टीचर्स मौजूद रहे।
एम्बुलेंस को रास्ता दो मुहिम सुसिक्षित समाज के निर्माण की दिशा मे एक अहम कदम साबित होगा
Advertisements