गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले हुआ सतना स्टेशन के पुनर्विकास का श्री गणेश

Action Vichar News

सतना- अमृत भारत स्टेशन योजना के सतना में वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण का शिलान्यास गणेश चतुर्थी के पूर्व दिवस पर केन्द्रीय रेल संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रद्योगिक मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा विडिओ कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। सतना सासंद नें फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उनके साथ स्थानीय विधायक समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनता, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेल्वे कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये रहेगा वर्ल्ड क्लास सतना स्टेशन में

दो नये प्लेटफार्म
ट्रैक के उपर रूफ प्लाजा
25 एस्केलेटर
एसी प्रतीक्षालय
वीआपी वेटिंग लाउंज
एक्जीक्यूटिव वीआपी वेटिंग लाउंज
प्लेटफार्म सेल्टर
1300 से ज्यादा गाडी खडी होने की नई पार्किंग

स्टेशन के पिछले हिस्से में नया बस स्टेशन
विस्तार- मुंबई हावडा रेल मार्ग पर स्थित सतना स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने जा रहा है जिसका शिलान्यास गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा कर दिया गया है। स्टेशन के कंस्ट्रक्शन का काम गति शक्ती की निगारानी में कोलकाता की मेसर्स श्याम त्रिवेणी कंपनी को मिला है। वर्ल्ड क्लास स्टेशन का निर्माण आने वाले 50 वर्षो तक यात्री सुविधाओं को ध्यान में रख कर किया जाना है क्योंकी अभी प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा यात्रियों का आना जाना स्टेशन पर बना रहता है जो बढकर आने वाले 50 वर्षों में प्रतिदिन 55 हजार से ज्यादा हो जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने जा रहे सतना रेल्वे स्टेशन का निर्माण व्यंकटेश मंदिर की तर्ज पर होगा जिसके लिए स्टेशन के समीप 6.86 एकड व्यवसायिक भूमि प्रस्तावित हुई है। स्टेशन का कुल विल्डअप क्षेत्र 79017 वर्ग मीटर होगा एवं 3 हजार 373 वर्ग मीटर पर वाणिज्यिक क्षेत्र बनेगा जिसके लिए 4.2 एकड और 2.66 एकड के दो अलग अलग पार्ट बनाए जाएगें।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *