चांदा ।। सुलतानपुर – भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 को गति देने के लिए शुक्रवार शाम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी चांदा क्षेत्र के आनापुर नारायणगंज बाजार बूथ संख्या 291 पर कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों के साथ बैठक की । बैठक के व्यवस्थापक ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल व जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अरुण कुमार जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष को मोमेंटो व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया । वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मन्त्रो से भी शंखनाद द्वारा बकायदा स्वागत कराया । सदस्यता बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित समूह से पार्टी के टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड काल कराकर सदस्यता दिलवाई । सभी बुथो पर दो सौ प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य को भी लोगो को बताया । प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोक तांत्रिक पार्टी है । पार्टी का सदस्य बनना अपने आप को लोगो को गौरवान्वित करता है । बैठक के बाद कई लोगो से मिल कर भी सदस्यता अभियान को गति दिया । बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा क्षेत्रीय महामन्त्री / सदस्यता अभियान मण्डल प्रभारी सुशील त्रिपाठी विधायक सीताराम वर्मा पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी अवनीश सिंह गुड्डू मनोज गोस्वामी मोहित सिंह पिंटू दुबे प्रधान अमरदेव सिंह लव शुक्ला बृजेश मिश्र श्रीकांत मिश्र बल्ला सिंह राकेश यादव प्रमोद निषाद आदि सहित बड़ी संख्या में प्रधान व बी डी सी मौजूद रहे ।
