सरकारी चिकित्सक कर रहे निजी प्रैक्टिस

Action Vichar News
  •  सीएचसी प्रभारी लंभुआ ने लगाया सनसनीखेज आरोप, हड़कंप

लंभुआ ,सुल्तानपुर – उत्तर प्रदेश शासन के लाख दावों के विपरीत सरकारी चिकित्सक अपने में सुधार करने को तैयार नहीं है। जहां एक ओर बाहर की दवाइयां लिख रहे हैं तो दूसरी ओर सरकारी आवास पर प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर। रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ का एक ऑडियो चर्चा में है। जिसमे सीएचसी प्रभारी एक चिकित्स्क पर भाजपा विधायक के संरक्षण में निजी प्रैक्टिस की बात कहते सुने जा रहे हैं। जिस चिकित्स्क पर प्राइवेट प्रैक्टिस का आरोप है वो सीएचसी चांदा पर तैनात है। लंभुआ सीएचसी पर उनका निवास है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पर डॉ योगेंद्र यादव तैनात है। डॉ यादव इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य लंभुआ में तैनात रहे है। वर्षों पूर्व इनका तबादला चांदा के लिए हो चुका है । बावजूद लंभुआ में सरकारी आवास पर कब्जा जमाएं है। इसी आवास पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। सीएचसी लंभुआ प्रभारी राघवेंद्र सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें प्रभारी यह कहते सुने जा रहे हैं कि डॉ योगेंद्र यादव सीएससी की सरकारी आवास पर निवास करते हैं और इसी आवास पर निजी प्रैक्टिस भी करते हैं। सीएससी प्रभारी ऑडियो में कहते है कि विधायक सीताराम वर्मा डॉ योगेंद्र यादव को संरक्षण देकर यहां प्राइवेट प्रैक्टिस करवा रहे हैं। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।
फिलहाल भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने इस बाबत दो टूक कहा कि सीएससी चलाने का काम सीएससी प्रभारी का है। इसमें मेरा का कोई रोल नहीं है। अगर कोई शासन की मनसा के विरुद्ध कार्य कर रहा है तो उसे पर कार्रवाई होगी। डॉ योगेंद्र यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। इसके पूर्व सीएससी भदैया में भी तैनाती के दौरान बाहर की दावाओ के लिखने के बाबत उनकी जमकर किरकिरी हुई थी। जिसके बाद इन्हें लंभुआ स्थानांतरित कर दिया गया था। देखने वाली बात यह होगी कि वायरल ऑडियो के बाद क्या विभाग इन पर कोई कार्रवाई करता है या फिर से डॉक्टर यादव बच निकलते हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *