सुल्तानपुर – स्थानीय थाना कुड़वार के ग्राम सभा सरैया पूरे विसेन के निवासी रमेश कुमार गौतम पुत्र सालिक राम गौतम का मानसिक संतुलन लगभग 5 से 6 वर्ष पहले से काफी खराब था। घर में मृतक की मां व उसकी भाभी थी और सभी भाई लोग कम पर गए हुए थे माँ व भाभी घर का अन्य काम करने लगे और मानसिक संतुलन खराब होने के कारण मृतक घर से निकाला और निकालने के पश्चात न जाने कब रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा । लखनऊ जंक्शन की तरफ से आ रही स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। जब इसकी खबर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार तिवारी को हुई तो मृतक के घर वालों को प्रधान द्वारा सूचना दी गई सूचना की खबर पाकर घर में मां और भाभी एवं सभी भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है । सूत्र के द्वारा पता चला है की स्टेशन मास्टर के द्वारा जीआरपी को सूचित किया गया मौके पर जीआरपी कांस्टेबल जीआरपी उप निरीक्षक पहुंच रहे हैं । सूत्र बताते हैं कि मृतक रमेश कुमार गौतम के परिवार में मां बाप 6 भाई एवं एक बहन थी मृतक रमेश कुमार भाइयों में 4 नंबर पर था जीआरपी थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेजा जा रहा है मृतक रमेश कुमार गौतम की फाइल फोटो उपलब्ध नहीं हो सकी है।