स्पेशल एजुकेटर्स का चार दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण संपन्न।

Action Vichar News

सुलतानपुर – समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा के तहत गुरुवार को नगर संसाधन केंद्र संगमलाल करौंदिया सुलतानपुर में सेवारत मास्टर ट्रेनर्स का चार दिवसीय गैर आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संदर्भदाता कृष्ण कुमार गुप्ता,दीपचंद्र,सन्तोष कुमारी ने होमबेस्ड एजुकेशन,समावेशी शिक्षा में क्रॉस डिसविलिटी विषय और दृष्टि बाधित,श्रवण बाधित, बौद्धिक अक्षमता वाले दिव्यांग बच्चों के पाठ्य क्रम अनुकूलन एवं मूल्यांकन को लेकर स्पेशल एजुकेटरो को प्रशिक्षित किया। गुरुवार को प्रशिक्षण समापन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शिखा शुक्ला ने डीसी समेकित शिक्षा श्याम सुंदर के साथ स्पेशल एजुकेटरो को प्रमाणपत्र वितरित किया। डीसी श्याम सुंदर ने बताया बीएसए उपेंद्र गुप्ता के निर्देशन में प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्पेशल एजुकेटर ब्लाकों में नोडल टीचरों को प्रशिक्षित करेंगे। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर वीरेंद्र यादव,सन्तोष कुमार यादव,सरयू प्रसाद पाठक,प्रवीण द्विवेदी,दिनेश कुमार वर्मा,मुन्ना गौतम,सुभाष यादव,रजनी शुक्ला,अंजना तिवारी,अमरावती,राजेन्द्र बरनवाल,जयप्रकाश वर्मा,विनोद सिंह सहित स्पेशल एजुकेटर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *