सतना- 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत समिति अध्यक्ष सुष्मिता सिंह द्वारा नवाचार के माध्यम से सतना एवं मैहर जिले के 230 सेवानिवृत्त शिक्षकों का गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। शिक्षकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सतना महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की आयोजक और जिला पंचायत सतना कि उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता डॉ पंकज सिंह परिहार ने उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनका हृदय से स्वागत किया और भविष्य में भी इसी तरह के नवाचारों के माध्यम से सतना और मैहर जिले की स्कूली शिक्षा के उन्नयन के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही। इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने स्थाई शिक्षा समिति की सभापति श्रीमती सुष्मिता सिंह परिहार को हृदय से साधुवाद दिया और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम के दौरान 1 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक सतना और मैहर जिले के सेवा निवृत्त हो चुके 230 शिक्षकों को शाल-श्रीफल, उपहार भेंट से सम्मानित किया गया। इनमें अमरपाटन विकासखण्ड के 31, मैहर के 29, सोहावल के 53, उचेहरा के 20, नागौद के 23, रामपुर बघेलान के 29, रामनगर के 12 और विकासखण्ड मझगवां के 33 सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर सतना और मैहर जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और बीआरसीसी को भी सम्मानित किया गया।
उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अपने जमाने में शिक्षक रह चुके और वर्तमान में जिला पंचायत के अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार द्वारा किए गए इस शिक्षक सम्मान समारोह के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि शिक्षक वास्तव में ज्ञान के सागर होते हैं,जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर पहुंचने के लिए मुझे स्वयं शिक्षकों से प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्त हो चुके शिक्षक अपने आप को सेवा से पृथक नहीं मानते हुए समाज को दिशा देने का कार्य करते रहे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार द्वारा पिछले दो वर्षों से किये जा रहे लगातार नवाचारों के माध्यम से सतना जिले के स्कूली शिक्षा के स्तर मे सुधार हेतु प्रयास की सराहना करते हुए शिक्षक को ईश्वर द्वारा इस धरती को प्रदान की गई अनुपम कृति बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस का अपने आप में विशेष महत्व है। शिक्षकों की प्रतिभा और मार्गदर्शन के अनुसार ही छात्रों का भविष्य बनता है। विद्यार्थी जितना विश्वास अपने शिक्षक पर करता है उतना वह अपने अभिभावकों पर भी नहीं करता। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक गलत और सही के पहचान की क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने सेवा निवृत्त शिक्षकों से कहा कि अपने सर्वोत्तम ज्ञान और अनुभव का लाभ समाज को भी देते रहे।