शिक्षक सम्मान समारोह 2024 आयोजन टाऊन हाल में संपन्न

Action Vichar News

सतना- शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक सम्मान दिवस 2024 का आयोजन टाऊन हाल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ संजना जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य जिला प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मैहर एवं सतना जिले के सभी विकासखंडो में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृषट परिणाम लाने वाले हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल,के शिक्षकों एवं पांचवी, आठवीं के उत्कृष्ट परिणाम लाने स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं विशेष विषय के शिक्षकों को राज्य मंत्री एवं सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद गणेश सिंह नें कहा शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं शिक्षकों के जीवन चरित्र और प्रतिभा देखकर विद्यार्थी उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढते हैं इसलिए हर शिक्षक को अपने अच्छे चरित्र और प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदशर्न विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी नें सभा को संबोधित करते हुए कहा आज के आधुनिक शिक्षा के युग में गुरू और शिष्य को मर्यादा और समन्वय आपस में बनाकर रखना चाहिए और शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए।उन्होनें एक छोटा सा उदाहरण पेश करते हुए कहा शिक्षकों की छोटी सी पहल विद्यार्थी के लिए प्रेरणा बन जाती है, उन्होनें शिक्षकों को छात्रों की काउंसलिंग करने की सलाह दी।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *