श्री कृष्ण बरही महोत्सव को लेकर डीएम से मिले व्यापारी नेता

Action Vichar News

 

  • जिलाधिकारी  ने तुरंत अपर जिलाधिकारी राजस्व को व्यवस्था के लिए किया निर्देशि     
  •   जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी राजस्व ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनके मांग पत्र को संज्ञान लेते हुए संबंधित उप जिला अधिकारियों को व्यवस्था के लिए जारी किया आदेश

सुलतानपुर। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी राजस्व को मांग पत्र देते हुए प्रदेश महामंत्री से त्रिपाठी ने कहा कि अवगत कराना है कि जनपद सुल्तानपुर की टाउन एरिया लंभुआ बाजार तथा सुरापुर बाजार में श्री कृष्ण जन्म बरही महोत्सव गत कई बरसों से बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके संदर्भ में वहां के स्थानीय व्यापारियों ने निम्नलिखित व्यवस्था के सम्बन्ध हमें अवगत कराया है जिसको आप तक पहुंच रहा हूं पूरी करवाने की कृपा करें।
1— तीनों जगह पर पर्याप्त महिला पुलिस तथा पीएसी फोर्स की व्यवस्था कराई जाए जिससे कोई अपराधिक घटना ना हो सिविल ड्रेस में भी महिला पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए।
2— बरही महोत्सव में भारी भीड़ होती है यातायात सुचारू रूप से चले इसकी भी व्यवस्था पहले से हो जाए जिससे आम जनमानस को कोई परेशानी न हो।
3—बाजारों में जो भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है उन्हें ठीक करने की कृपा की जाए। साथ ही साथ साथ साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए।
4—महिला तथा पुरुष प्रसाधन की अस्थाई व्यवस्था कराई जाए।
5—विद्युतविभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित करें कि 6व 7 सितंबर को तीनों बाजारों में बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति करवाने की कृपा करें।
6—सुरापुर में साउंड लगने के बाद हटाने को लेकर विवाद हो गया था जिससे काफी समस्या उत्पन्न हुई थी इसलिए तीनों बाजारों में पहले से निश्चित कर लिया जाए की कितने साउंड लगने बाद में साउंड हटवाया न जाए जिससे कोई विवाद उत्पन्न ना हो।
7—तीनों बजारों में पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन की तरफ से महोत्सव में आए हुए श्रद्धालुओं की रक्षा सुरक्षा हेतु सेवा शिविर लगाया जाए जिससे हर प्रकार से श्रद्धालुओं की सेवा की जा सके।
मांग पत्र देने वालों में प्रदेश शंकर मंत्री अनूप श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष राजेंद्र का शोधन पवन गुप्ता नगर प्रभारी समीर मयंक उपस्थित रहे।
*जिलाधिकारी महोदय द्वारा तुरंत व्यवस्था हेतु कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी तथा अन्य व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी महोदया को धन्यवाद दिया*

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *