फलदार वृक्षों से सजा श्री दिगंबर जैन आशियाना जैन मंदिर का दरबार

Action Vichar News

लखनऊ – श्री दिगंबर जैन आशियाना जैन मंदिर के द्वार पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैन मंदिर के सेवकों और जैन मिलन आशियाना के नेतृत्व में बाजे गाजे के साथ सम्पन्न इस कार्यक्रम में २० फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस आयोजन के मुख्य संयोजक बृजेश जैन ने बताया की जैन समाज सदैव अहिंसा और रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर आम , आंवला , जामुन तथा दलसिंगार आदि फलदार वृक्षों का रोपण किया गया है। इन सभी वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड और निरंतर जल सिचाई का प्रबंध निर्धारित कर दिया गया है। इस अवसर पर अंकित जैन , अमिता जैन , रानी जैन , ऋतू जैन ,साधना जैन , सोनी जैन , निधि जैन , आभा जैन तथा संजीव जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

अब सुंदर वाटिका बनाने की तैयारी

लखनऊ –  जैन मंदिर के सेवक और जैन मिलन आशियाना के कार्यकर्त्ता अब मंदिर प्रांगड़ के सामने डिवाइडर पर नियम एवं गाइड लाइन का पालन करते हुए सुंदर वाटिका बनाने की योजना बना रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है की सामने डिवाइडर पर अतिक्रमण कर अनुचित प्रयोग करते हैं। कई बार आवागमन भी बाधित हो जाता है। गंदगी भी बानी रहती है। सुंदर वाटिका के बन जाने पर यह मार्ग लोगों को सुख देने वाला मार्ग बन जायेगा। पर्यावरण को बढ़ावा भी मिलेगा। उस स्थान का सदुपयोग हो जायेगा। इसीलिए हम लोग यहां पर एक सुंदर वाटिका विकसित करना चाहते हैं।

पेड़ वाले बाबा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

लखनऊ – जैन कार्यकर्ताओं ने कहा की यह कार्यक्रम आचार्य चंद्र भूषण तिवारी उर्फ़ पेड़ वाले बाबा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित पेड़ वाले बाबा ने वृक्षारोपण के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की पर्यावरण में संतुलन बनाना हमारी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। ये पेड़ हमारे पुत्र के सामान हैं। हम इनका रोपण करते हैं देखभाल करते हैं। जब ये बड़े होते हैं तो हमे फल देते हैं , छाया देते हैं , फूल पत्ती, लकड़ी आदि जरुरी चीजों से हमे समृद्ध करते हैं। और सबसे बड़ी चीज इन्ही वृक्षों से हमे साँसे मिलती हैं। इनका संरक्षण और पोषण होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *