सतना – शहर के जाने माने वुशु कोच शैलेन्द्र शर्मा के स्टूडेंट रह चुके कृष्णा प्यासी ने नवी मुंबई में चल रहे मार्शल आर्ट वारियर्स ड्रीम सीरीज-9 में ट्रिपल 3 एमएमए के रूडी ताहिसुका (अफ्रीका) को हराते हुए विभाजित निर्णय से जीत हासिल की। बताते चलें कृष्णा प्यासी सतना जिले के छोटे से गांव खम्हरिया कला से हैं जो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं एवं इनके पिता उमाकांत प्यासी एक किसान हैं। कृष्णा ने 10 दिन के शार्ट नोटिस पर इस मुकाबले को स्वीकार किया एवं उत्कृष्ट प्रतिभा, कौशल एवं व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया। कृष्ण प्यासी हाल में मुबंई में रहकर टीम रिलेंटलेंस पर हेड कोच जितेन्द्र खरे के अंडर प्रशिक्षण ले रहे हैं।
वुशु कोच शैलेन्द्र शर्मा के स्टूडेंट कृष्णा प्यासी नें अफ्रीका के रूडी ताहिसुका को हराया
