रोडवेज से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

Action Vichar News

लखनऊ बलिया हाईवे पर पांडे बाबा बाजार में गुरुवार की देर शाम सड़क पार करते समय रोडवेज बस ने मारी थी टक्कर।

सुलतानपुर। पांडे बाबा बाजार में गुरुवार की शाम सड़क पार करते समय रोडवेज बस की टक्कर से घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर मे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया था जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली कादीपुर क्षेत्र की शेरपुर लखानी गांव की उर्मिला (55 वर्ष) पत्नी स्व अनिल यादव गोशाईंगंज थानांतर्गत बसौंहा गांव से वापस अपने घर ई रिक्शे से जा रही थी। शाम को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेयबाबा बाजार में नीचे उतरकर लखनऊ बलिया मार्ग पार कर रही थी। कादीपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस के चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को आनन फानन में मोतिगरपुर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सा ने सिर में गंभीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में पहुंचते ही घायल महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार शाम को पोटमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। वहीं बस चालक बस को सड़क पर छोड़कर रफूचक्कर हो गया। घंटों बाद रात में बस को मौके से ले जाया गया। मृतका के पति अनिल यादव की मौत 2007 में 17 वर्ष पहले ही हो चुकी है। तब चार बच्चे भी छोटे छोटे थे। जिनका देखभाल उर्मिला ही कर रही थी। वहीं बड़ी बेटी की विवाह की बात भी चल रही थी। मां की मौत से बेटी रिंकी (24), शिम्पी (22) व बेटे शिवम (20), शुभम (18) सभी अविवाहित बच्चों के सिर से माता पिता का छांव हट गया है। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। ऐसे में मृतका के देवर राकेश यादव की पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *