सतना- गोदरेज एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड के हुम्यन रिसोर्स मैनेजर्स ने प्लेसमेंट इन्टरव्यू करते हुए एग्जीक्यूटिव ऐसोसिएट पद के लिए एकेएस की छात्राएं अनामिका वर्मा, सोनाली नामदेव, श्रुति सोनी, रोशनी बिसेन एवं हर्षिता मिश्रा का चयन 5.30 और 6.30 लाख के पैकेज पर किया गया। उच्च गुणवता वाले पशु आहार, नवीन फसल संरक्षण एवं डेयरी उत्पादों में अग्रणी गोदरेज समूह में काम करना हर युवा का सपना होता है और इसी सपने को पुरा करने के लिए कठिन इंटरव्यू पास कर छात्राओं नें दिखा दिया हम भी किसी से कम नहीं। छात्राओं की सफलता पर पिता मलखान वर्मा, दिपक नामदेव, विजय सोनी, शालिग्राम विसेन एवं प्रकाश मिश्रा ने बेटियों के चयन पर हर्ष और गर्व व्यक्त किया। एकेएस युनिवर्सिटी के संस्थापक अनंत सोनी एवं कालेज प्रबंधन नें भी छात्राओं के चयन पर उनके उज्वल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्त की।
शहर की 5 छात्राओं का विविध कृषि व्यवसाय समूह गोदरेज में चयन
Advertisements