सतना- “आपके बेटे ने एक लडके का खून कर दिया है या आपके बेटे नें लडकी के साथ बलात्कार करनेे की कोशिश की है” साइबर क्राइम करने वालों का नया पैंतरा।
विस्तार- देश भर में रोज साइबर क्राइम से सैकडों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं क्योंकि साइबर अपराधियों द्वारा नए नए पैंतरे लोगों अपने जाल में फंसाए जाने के लिए आजमाए जा रहे हैं। लकी ड्रा, बैंक लोन, पासे डबल की नई स्कीम के नाम पर ठगी करने के तरीके के बाद अब ठगों द्वारा लोगों को फोन करके उनके बच्चे द्वारा कोई अपराध कर देने से संबंधित झुठा फोन करके अपने झांसे में फंसाया जा रहा है। साइबर अपराधियों द्वारा उन परिवारों पर नजर रखी जा रही है जिनके बच्चे जादा घुमने बाहर जाते हैं, बाहर रहकर पढाई कर रहे हैं या जिनके बच्चे काम के सिलसिले में अपने शहर से पास के दुसरे शहर या कस्बों में नौकरी करने जाते हैं। साइबर अपराधियों को मौका मिलते ही आपके बच्चे से धोखे से मर्डर हो गया है या लडकी बाजी या बलात्कार कर देने जैसे फोन करके लोगों का अपनी ठगी का शिकार बना लिया जाता है ठगी का ऐसा मामला शहर में सामने आया है जहां पिडित परिवार ने अपना परिचय गुप्त रखने की बात रखते हुए एक्शन विचार डाट काम न्यूज से बातचीत के दौरान ठगे जाने कि बात साझा की।
पिडित परिवार के मुखिया द्वारा बताया गया मेरा लडका पास के शहर में नौकरी के लिए रोज आता जाता है। कुछ दिन पहले एक फोन मेरे पास आया जिसमें बात करने वाले नें अपनी पहचान थाना इंचार्ज बताकर मेरा और मेरे बेटे का नाम लेते हुए कहा गया की आपके लडके नें लडाई झगडा करते हुए एक लडके का अनजाने में मर्डर कर दिया गया है और लडका मर्डर केस में न फंसे इसके लिए पचास हजार देकर मामला खत्म करने की बात कही गयी। मेरे द्वारा बेटे से बात करवाने की बात़़ कहने पर उसने किसी से बात करवाई जो रो रहा था इसलिए आवाज़ ठीक से नहीं समझ आने पर अगले व्यक्ति ने बात करते हुए कहा की आपका लडका बहुत डरा हुआ है शर्मिंदा हो रहा है इसलिए बात नहीं कर पाएगा और एक एकाउंट नंबर देते हुए पचास हजार डालने की बात कही। मेरे बेटे का भी फोन उसके द्वारा न उठाने पर बात को सही मानकर मैनें एकाऊंट में पैसे डाल दिए पर कुछ देर बाद बेटे का फोन आने और ड्यूटी पर फोन सांइलेंट कर देने की बात पता चलने के बाद समझ आया की हम ठगे जा चुके हैं।