- सर्राफ के यहां हुई लूट डकैती कि घोर निंदा
सुलतानपुर – चौक घंटा घर सुल्तानपुर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी भारत जी सर्राफ के यहां हुई लूट डकैती कि हम घोर निंदा करते हैं। हमने इस घटना का तत्काल खुलासा करने, पूरा का
पूरा माल बरामद करने तथा वास्तविक मुलजिम पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से बात किया। यदि शीघ्र खुलासा न हुआ तो बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश है इसलिए इस घटना का खुलासा एवं माल बरामद होने तक संगठन पीड़ित व्यापारी की लड़ाई लड़ेगा। हमने अपने कई पदाधिकारी तथा अन्य संगठनों के व्यापारी नेताओं से वार्ता किया है जरूरत पड़ी तो पूरे जिले की बाजारों को बंद करके व्यापारी खुलासे की मांग करेगें। किसी प्रकार की कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी न व्यापारी झूठा आश्वासन मानेगा।
Advertisements