दो दिवसीय भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव का हुआ समापन

Action Vichar News

 

सुलतानपुर – स्थानीय चाँदा कस्बे में सोमवार को दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ।सोमवार शाम से ही पूरा क़स्बा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के महापर्व के रंग मे सराबोर हो गया था ।पूरे कस्बे को इलेक्ट्रिक झालरों ,रोड लाइट आदि से सुसज्जित किया गगा।जगह जगह पर पांडालों में स्वचालित झाँकियाँ स्थापित की गयी।उदयराज यादव द्वारा श्री लाडली जी मजराज बरसाना की झांकी प्रस्तुत की गयी।राहुल शर्मा व अतुल शर्मा द्वारा मायावी राक्षस वध की भव्य झांकी प्रस्तुत की गयी।रमेश सोनी द्वारा कारागार में श्री कृष्ण जन्म,दिवाकर व शिवांशु शर्मा द्वारा श्रीकृष्ण और राधा का बाल मनुहार, दिनेश सोनी द्वारा ताड़का वध,शुभम सोनी द्वारा ग्राह वध,टिंकू व मनु बरनवाल द्वारा गोपियों के वस्त्र चोरी व विकास द्वारा खाटू श्याम की झाँकी प्रस्तुत की गयी।इसी प्रसार मनोराज यादव,शीतल शर्मा, दारा मोदनवाल, नन्हकू मोदनवाल, शुभम बरनवाल,पुनीत बरनवाल, शुभम साहू,मोहन ,सोहन,दीपाज मोदनवाल,शीतल गुप्ता आदि द्वारा कस्बे में करीब दो दर्जन पांडाल सजाए गये।डीजे पर बज रहे भजनों से पूरा क़स्बा भक्तिमय हो गया।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुक्षा इंतजाम किये गये कोतवाल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने पैदल गस्त किया । आवश्यक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रही।मंगलवार को कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *