श्याम कुमारी की याद में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

Action Vichar News

 

  • श्याम कुमारी की प्रतिमा के समक्ष परिजनों ने किया धार्मिक अनुष्ठान

सुलतानपुर –  श्याम कुमारी की याद में पेमापुर इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित हुआ। कयवित्री आयुषी त्रिपाठी ने पढ़ा ‘महज बेटे नहीं अब सरहदों पर जान देते हैं, लिपट कर आ रहे हैं अब बेटी का शव तिरंगे में, इस देशभक्ति पर आधारित काव्य पाठ ने लोगों में जोश भर दिया ।
सोमवार को श्याम कुमारी की 17 वीं पुण्यतिथि पर इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष उनके पुत्र प्रबंधक अजय सिंह, संजय सिंह, शैलेश सिंह ने धार्मिक अनुष्ठान कर उन्हें याद किया। आयोजित भंडारे में लोगों ने छककर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे को मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्य सूचना आयुक्त बीसी गुप्ता ने माता श्याम कुमारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रशासक संजय सिंह, डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके कविता पाठ के क्रम को आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश के अकबर ताज ने पढ़ा की ‘तुम्हारी भूल है कि वह मुझे मिस कॉल करती है, मेरी चाहत को लड़की सदा अनमोल करती है, कभी एहसास अंधेपन का वह होने नहीं देती, मेरी बेटी मुझे हर रोज वीडियो कॉल करती है। प्रीति पांडे ने पढ़ा कि- मन की सरहद में घूम लेती हूं, इन हवाओं में झूम लेती हूं, याद जब भी तुम्हारी आती है मैं तिरंगे को चूम लेती हूं। गौरव चौहान ने कहा- हो सकता है नहीं वैलेंटाइन कृष्ण से बड़ा, जन्माष्टमी को प्यार का इजहार कीजिए। शशि श्रेया ने इसी क्रम में पढ़ा की चूड़ियों की खनक को बचाना है तो बेटियों के हाथ में शस्त्र धारण करो। इसके अलावा कवियत्री आयुषी त्रिपाठी, आदर्श पांडे,चांदनी शबनम, श्रवण सुल्तानपुरी ने अपने काव्य पाठ से लोगों को खूब गुदगुदाया। संचालन बिहारी लाल अंबर ने किया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, बल्दीराय ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, पूर्व डीपीआरओ अनिल सिंह, अरविंद सिंह, अजय त्रिपाठी, महेश जयसवाल, व क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *