रक्षा मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

Action Vichar News

 

सुलतानपुर – लंभुआ क्षेत्र में स्थित आरपीएम पब्लिक स्कूल जगन्नाथपुर में रक्षा मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी क्लास के बच्चों ने आकर्षक रंग बिरंगी राखी का निर्माण किया। बच्चों द्वारा स्वनिर्मित राखी का विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। रक्षा मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं में शिक्षा के अलावा अन्य कलाओं में भी निपुण होना उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। मौके पर रोहित तिवारी, विवेक यादव, वैष्णव तिवारी, अजय यादव, श्रीमती ममता श्रीवास्तव, श्रीमती संजू तिवारी, काजल विश्वकर्मा, वर्षा शर्मा, सुधा, श्वेता पांडे, शिल्पा वर्मा, हर्षित मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *