भवं भवानी धाम में धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी।

Action Vichar News
  • सत्संग भवन में आयोजित भजन संध्या में साथियों के साथ जितेंद्र पांडे ने भक्ति रस गीत प्रस्तुत कर बांधा समां।

सुलतानपुर। भवं भवानी धाम शिव मूर्ति नगर शाहपुर लपटा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ महिलाओं ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाया। आयोजित भजन संध्या में जितेंद्र पांडेय ने संगीत की धुन पर भक्ति रस गीतों से समा बाध दिया।

श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर्व पर भवं भवानी धाम मंदिर परिसर मे धूमधाम से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया । सत्संग भवन मे आयोजित भजन संध्या में संगीत की धुन पर जितेंद्र पांडेय ने नटवर नंदकिशोरा, मोहन मोर गगर न फोरा आदि भक्ति रस गीतों पर तान छेडा आधी रात तक लोग घूमते रहे। मंदिर संस्थापक पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी ने कहा भगवान कृष्ण से बड़ा कोई रागी नहीं, बैरागी नहीं। संपूर्ण कलाओं के अवतार है। अगर भगवान श्री कृष्ण के आचरण में रुचि हो तो सही माने में हम उनकी उपासना करना चाहते हैं तो लोग ऐसे रस भाव में विभोर हो जाएं की हाथों मे बंदूक की जगह सबके हाथ में बांसुरी हो तभी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाना सार्थक होगा। यही सबसे बड़ा जन्माष्टमी का उपहार होगा। आधी रात को भगवान के जन्म पर मंदिर प्रशासक डॉक्टर मुकेश तिवारी ने धार्मिक अनुष्ठान कर लोगों में प्रसाद वितरित किया । महिलाओं ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाया। भगवान के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व बार अध्यक्ष राम विशाल तिवारी, अपूर्व मंगलम, लालू तिवारी, विक्की अग्रहरि, प्रमोद मिश्र, अशोक पांडेय, विजय नाथ तिवारी, ललित तिवारी, डॉ दीपक द्विवेदी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *