सुलतानपुर। सेमरी चौकी से महज कुछ ही दूर एक युवक पर बदमाशों ने गोली चला दी। घायल युवक को आनन फानन में मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी अवनीश उर्फ अमन दुबे शनिवार को दोपहर में सेमरी बाजार गया था। सेमरी बाजार में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर किसी बात को लेकर कारेवन गांव के बादल सिंह और मार्शल सिंह से उसकी कहासुनी हो गई आरोप है कि इसी दौरान उस पर असलहे से गोली चला दी गई। गोली अमन के गले में लगी।घायल अवस्था में अमन को जिला अस्पताल ले जाया गया वहां से हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद एसपी सोमेन वर्मा, सीओ प्रशांत सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद के बाद घटना हुई है। तहरीर अभी नही मिली है जांच की जा रही है
पुलिस चौकी से चंद कदम दूर युवक को मारी गोली, रेफर
Advertisements