सतना- श्री कृष्ण को सजाने संवारने बाजार में आई पोशाकें, मुकुट और बांसुरी से सजी दुकानें श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर घरों एवं मंदिरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
शहर के बाजारों में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को सजाने संवारने के लिए पालने, मुकुट, पोशाकेंं एवं बांसुरी बाजार में आ चुकी हैं। सिंधी कैंप, बस स्टैंड, पन्नी लाल चौक एवं शहर के बाजारों में सजावट व पूजन सामग्री की दुकानें हैं साथ ही सडकों के किनारे छोटी छोटी दुकानें लग रही हैं जिन पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सामग्री उपलब्ध हैं। दुकानदारों के मुताबिक़ लड्डू गोपाल के वस्त्र 10 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक उपलब्ध हैं, कान्हा के लिए झूलों की कई बैरायटी बाजारों में आ चुकी हैं जिसकी किमत 100 से 5000 तक हैं। बच्चों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हमेशा उत्साह बने रहने को देखते हुए कृष्ण और राधा की ड्रेस भी लोगों को आकर्षित कर रही है जिसकी कीमत 150 से 600 रूपये तक है। एक्शन विचार डाट काम न्यूज टीम द्वारा बाजार में श्री कृष्ण के स्वागत के लिए लाई गई सामग्री के बाबत कुछ दुकानदारों से रायशुमारी हुई।
फैंसी आईटम की ज्यादा डिमांड – हैरीश
शहर के युवा व्यापारी हैरीश गुप्ता के मुताबिक़ युवाओं में खास तौर पर महिलाओं एवं लडकियो में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह जादा रहने के वजह से नंदलला की सजावट के लिए फैंसी आईटम की डिमांड ज्यादा रहती है। हर साल हम लोगों को समय के परिवर्तन को देखते हुए अच्छी क्वालिटी एवं सजावट की फैंसी सामग्री लाना पडता है बिक्री भी अच्छी होती है।
राधा कृष्ण के कपडे लोगों को आकर्षित कर रहे – सुमन
सिंधी कैंप कि दुकानदार सुमन दौलतानी ने बताया बच्चों को कृष्ण और राधा बनाने के लिए कान्हा और राधा की ड्रेस भी आई है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कान्हा की पिले वस्त्र की डिमांड ज्यादा देखते हुए किमत में भी ज्यादा बढोतरी दुकानदारों नें नहीं की है, कृष्ण की ड्रेस 150 से 600 तक बाजार में उपलब्ध हैं एवं राधा की ड्रेस 200 से 1000 तक बाजार में बिक रही हैं।