ताकि भूखों को मिल सके भोजन इसलिए शुरू हुआ अग्रवाल मारवाड़ी समाज सेवा समिति का साप्ताहिक प्रसाद वितरण

Action Vichar News
लखनऊ – अग्रवाल मारवाड़ी समाज सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद लोगों की भूख जितना सम्भव हो मिटाई जा सके। संस्था के लोगों का कहना है की सक्षम समाज जब निस्वार्थ भाव से अक्षम लोगों की सहायता करे तो बहुत सी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाया करती हैं। और समाज में बेतरीन माहौल का निर्माण होता है। प्रत्येक शनिवार को दोपहर एक बजे से पीजीआई रोड पर सूर्य श्याम अपार्टमेंट के सामने प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी संस्था के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है। आज कार्यक्रम में कविता अग्रवाल, सुमन , संजय , पुष्पा और आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।

भविष्य में प्रसाद वितरण कार्यक्रम के बढ़ने की भी योजना

लखनऊ – संस्था के अगुआ डॉ पीके अग्रवाल ने कहा की हमारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम की जिस प्रकार से सहयोग और सरहाना हो रही है यदि सबकुछ सही रहा तो इस कार्यक्रम को विस्तृत रूप भी दिया जायेगा। हो सकता है की हफ्ते में दो दिन प्रसाद वितरण किया जाए। या फिर यदि लोगो का सहयोग रहा तो पुरे हफ्ते भर भी हमलोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलाएंगे। सबकुछ प्रभु इच्छा पर निर्भर है। संस्था के सभी लोग बहुत उत्साहित रहते है। हमलोग इसके आलावा भी समाज के विभिन्न क्षेत्र में भी योगदान करते हैं और करते रहेंगे। आज शनिवार को हमारे वितरण आयोजन में महिलाओं ने भी जमकर उत्साह दिखाया है।

सभी का रहता है पूर्ण सहयोग

लखनऊ – अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति के सभी सोलह सदस्य प्रत्येक कार्यक्रमों में बराबर सहयोग करते हैं। और उत्सवों में भी बढ़चढ़कर भागीदारी रहती है। संस्था के प्रत्येक कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बंसल , महामंत्री महेश गोयल ,कोषाध्यक्ष राम मोहन ,उपाध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल ,सदस्यों शैलेन्द्र अग्रवाल , डॉ पीके अग्रवाल , मनीष अग्रवाल ,नव्य गोयल ,अमर अग्रवाल ,प्रवीण अग्रवाल ,नरेश कुमार बंसल ,मनीष खेमका ,नीलेश बंसल ,चरन दास अग्रवाल।,मयूर गुप्ता और आशुतोष तुलस्थान सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *