सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस बल को परीक्षा केन्द्रों के आसपास यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, अनावश्यक भीड़ को दूर रखने और परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
Advertisements