सतना- कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में सतना में भी आक्रोश है। कई सामाजिक संगठनों नें कैंडल मार्च निकाल कर अपना आक्रोश दिखाया तो कई सामाजिक संगठनों नें मौन जुलूस निकाल कर अपना आक्रोश दिखाते हुए कठोर सजा की मांग की। महिला डाक्टर के साथ हुए जघन्य रेप एवं मर्डर की घटना के साथ शहर के कई अस्पतालों में महिला ट्रेनी डॉक्टरों से अभद्रता की जाने की घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला ईकाई नें बैठक कर इस घटना के संबंध में आवश्यक निर्णय लिए हैं। ऱेप एवं मर्डर जैसी विभत्स घटना को लेकर शहर के बांधवगढ़ कॉलोनी निवासी समाज सेविका रूपा मिश्रा ने एक्शन विचार डाट काम न्यूज से रायशुमारी के दौरान अपनी राय बताई।
मानवता को शर्मशार करती कोलकाता की घटना – रूपा मिश्रा
कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुई रेप एवं हत्या का मामला रूह कंपा देने वाला है। मानवता को शर्मशार करती ये घटना समाज मे ऱहने वाले मानसिक विकृति के लोगों का चेहरा सामने ला रही है। ऐसे अपराधियों के लिए सजा ऐसी होनी चाहिए की इनको नर्क के दर्शन जेल में हो जाएं और वो खुद फांसी दिए जाने की मांग प्रशासन से करने पर मजबूर हो जाएं एवं ऐसे अपराधियों द्वारा ऐसे अपराध करने की हिम्मत ही न हो। देश में महिलाओं के साथ हो रहे ऐसे विभत्स घटनाओं के लिए कैंडल मार्च शोक सभा करने के बजाए महिलाओं को एक जूट होकर सरकार पर नए सख्त सजा के लिए दवाब बनाने की जरूरत है।