सावन के अंतिम सोमवार को भवं भवानी धाम मे उमडा आस्था का सैलाब

Action Vichar News
  • सावन के अंतिम सोमवार को भवं भवानी धाम मे उमडा आस्था का सैलाब

सुलतानपुर। सावन के अंतिम सोमवार को भवं भवानी धाम शिव मूर्ति नगर शाहपुर लपटा में आस्था का जन सैलाब उमड पडा। हर हर महादेव के जयकारे कर लोगों ने जलाभिषेक किया। मंदिर संस्थापक पूर्व कैबिनेट जय नारायण तिवारी ने भोर पूजा अर्चना की। इसके पहले सोमवार को प्रशासक डॉ मुकेश तिवारी ने 1100 कमल पुष्प से भगवान शिव का चार प्रहर का रुद्राभिषेक कर पूजन अर्चन किया था। मंदिर परिसर में दर्जन भर लोगों ने रुद्राभिषेक कर मनौती पूरी की।

लखनऊ बलिया राज मार्ग पर स्थित सुल्तानपुर से कादीपुर रोड पर 26 किलोमीटर पर स्थित भवं भवानी धाम की स्थापना चारों धाम की यात्रा के बाद कैलाशी पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी ने शिव परिवार के साथ हनुमान जी महाराज, राधे कृष्ण, मां सरस्वती, जगत जननी जगदंबा, लक्ष्मी नारायण , राम लक्ष्मण जानकी के साथ परिसर में ही द्वादश ज्योतिर्लिंग और शनि शीला के साथ एकल स्तंभ की 21 फुट की ऊंचाई पर नंदी जी महाराज विराजमान हैं साल भर एक साथ मंदिर परिसर में सभी देवी देवताओं के दर्शन श्रद्धालुओं को करने का अवसर प्राप्त होता है सावन मास भर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगता है चौथे सोमवार को आस्था का जन सैलाब उमड पडा। हर हर महादेव का उद्घोष कर लोगों ने जलाभिषेक किया जिले के दर्जन भर लोगों ने रुद्राभिषेक कर मनौती पूरी की मंदिर प्रशासक डॉ मुकेश तिवारी ने भगवान शिव का 1100 कमल पुष्प के साथ चार प्रहर का रुद्राभिषेक किया। शास्त्री हर्ष मिश्र ने मंत्र उच्चारण कर रुद्राभिषेक कराया। व्यवस्था में अपूर्व मंगलम, पं विनोद पांडेय, प्रयाग नारायण अवस्थी, अशोक पांडेय, विजय नाथ तिवारी गुड्डू दुबे आदि लगे रहे। आज भोज का आयोजन भी किया गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *