- सवा ग्यारह लाख पार्थिव शिवलिंग के निर्माण के साथ संपन्न हुआ विशाल भंडारा
सावन के पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्रेम नगर पावर हाउस स्थित बटेश्वर धाम में इस वर्ष भी सवा ग्यारह लाख पार्टी सीलिंग का निर्माण 15 और 16 अगस्त को किया गया इसके उपरांत भगवान शिव पूजन अर्चन एवं रुद्राभिषेक करते हुए भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया साथ ही कार्यक्रम का समापन विशाल कन्या भोज एवं भंडारे के साथ किया गया कार्यक्रम के आयोजन समाजसेवी राजेश दुबे ने बताया कि हम बजट कई वर्षों से सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की शोभायात्रा एवं पार्थिव शिव लिंगो का निर्माण करते आ रहे हैं इसी के कार्यक्रम में में इस वर्ष भी सवा ग्यारह लाख शिवलिंग का निर्माण के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और शोभा यात्रा में भी हजारों से भक्तों ने भाग लिया शोभा यात्रा शहर के प्राचीन स्थल जगतदेव तालाब भगवान शिव के मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए प्रेम नगर स्थित बटेश्वर धाम में पहुंचकर समापन हुआ शोभा यात्रा का भगवान शिव की झांकी का पूजन किया गया,इस दौरान राजेश दुबे ,प्रदीप मल्होत्रा,मनोज दुबे शैलेंद्र शर्मा, विक्की दुबे,राज पांडेय सुधीर मिश्रा,रणधीर झा,चंद्रशेखर पांडेय,सक्षम,सोम,हर्ष,शिवांस,नैतिक राजा यादव समेत हजारों लोग शामिल हुए |