स्व राजकुमार अग्रवाल धर्मार्थ पोली क्लिनिक में 3 रूपये में होमियोपैथिक दवा और 10 रूपये में डॉक्टरी परामर्श मिलता है

Action Vichar Appeal Action Vichar News
  लखनऊ –  पिछले 27 वर्षों से लगातार स्व राजकुमार अग्रवाल धर्मार्थ पाली क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति के तत्वाधान में यह क्लिनिक प्रत्येक रविवार को श्याम नगर, पीजीआई रोड पर हरिओम मंदिर में संचालित होती है। क्लिनिक में 3 रूपये में गरीब लोगों को होमियोपैथी का इलाज दवा सहित किया जाता है। और साथ ही मात्र 10 रूपये परामर्श शुल्क पर जाने माने चिकित्सक गरीब और जरूरतमंद लोगों को उचित सलाह प्रदान करते हैं। इस क्लिनिक की शुरुआत 1997 में बिजनौर पानी की टंकी के सामने से हुई थी। 16 वर्षों के सफल संचालन के बाद इस समय 2013 से क्लिनिक का संचालन श्याम नगर में रहा है।

लोगो की गिरती रोग प्रतिरोधक क्षमता चिंता का विषय

लखनऊ –  पाली क्लिनिक संचालन के अगुआ डॉ पीके अग्रवाल ने कहा की लोगों की गिरती हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता चिंता का विषय है। जिसका मुख्य कारण लोगों का आवश्यकता से अधिक एंटी बायोटिक दवाइयों का इस्तेमाल करना है । लोगों को कोई भी समस्या होती है तो वे आस पास के मेडिकल स्टोर से बिना किसी डॉक्टर के परामर्श के दवा खरीद लेते हैं। यह बहुत खतरनाक स्थित है। कई बड़ी मॉडिकल संसथान के चिकित्स्कों ने एडमिट किया है सर्जरी के बाद कई पेसेंटों को एंटीबायटिक दवाइयां असर नहीं करती हैं। जिसका मुख्य कारण एंटीबायटिक दवाइयों का अत्यधिक इस्तेमाल करना है। हमलोग इस क्लिनिक के माध्यम से ऐसी कोशिश करते हैं की जरूरतमंद लोगों को उचित परामर्श मिल सके और जितनी जरूरत है उतनी ही मेडिसिन या टेस्ट आदि से उनका स्वास्थ्य सुधर जाए।

 

हमारे पर्चे पर लैबोरेटरी टेस्ट में भी मिलता है सहयोग

लखनऊ – पाली क्लिनिक के सक्रीय सदस्य डॉ अबु तलहा ने कहा की क्लिनिक में आने वाले गरीब पेसेंटो की मज़बूरी को देखते हुए हमलोगों ने कई लैबोरेटरीज संचालकों से बात की तो वे संचालक हमारे क्लिनिक के पर्चों पर विशेष छूट देते हैं। जिससे जरूरतमंद लोगों को बड़ी मदद मिलती हैं। हमलोग बहुत जरुरी होनर पर ही टेस्ट लिखते हैं और जो दवाइयां बहुत ज्यादा जरुरी होती हैं उन्ही दवाइयों को लिखते हैं। जिसका बहुत जरूरतमंद मरीजों को बहुत लाभ हुआ है।

 

महिलाओं को जागरूक करना बहुत जरुरी

लखनऊ – क्लिनिक की डॉ सारिका अग्रवाल  ने कहा की आज के समय में सही समय पर महिलाओं को सही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलना बहुत आवश्यक है। नहीं तो समय हाथ से निकलने के बाद समस्याएं जटिल रूप ले लेती हैं। हम क्लिनिक के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को उचित सलाह के साथ साथ जागरूक करने का भी प्रयास करते हैं। समय समय पर आवश्यक टेस्ट और अपनी डाईट को भी ठीक करने के लिए प्रेरित करते हैं।

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *