मुठभेड़ में एक्सईएन की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली

Action Vichar News

सुलतानपुर। शनिवार को जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की हत्या में सहायक अभियंता अमित कुमार और सहयोगी प्रदीप को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात करीब दो बजे हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया है कि दोनों मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं।
यूपी के बलिया के रतसड कला निवासी एक्सईएन संतोष कुमार की कोतवाली नगर के बिनोवापुरी के किराए के मकान मे शनिवार को सुबह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने संतोष के भाई संजय कुमार की तहरीर पर सहायक अभियंता अमित को नामजद करते हुए उसके अज्ञात सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया था।
एएसपी ने बताया कि संतोष कुमार की हत्या उन्हीं के विभाग के संविदा सहायक अभियन्ता अमित और एक अन्य व्यक्ति द्वारा जिसका नाम प्रदीप है ने की थी। कोतवाली नगर में मुअसं 557/ 2024 धारा 103/351(2)/351(3) बीएनएस व 3(2) (V) एससी एसटी एक्ट मर्डर का दर्ज किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगायी गयी थी । कोतवाली नगर प्रभारी को रात में सूचना मिली कि ये अभियुक्त अमित व उनके साथी प्रदीप दूबेपुर मोड़ से बनारस रोड होते हुए बनारस से बिहार भागने की फिराक में है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी , रात करीब दो बजे अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए , पुलिस को देखते ही अभियुक्तों ने फायरिंग की ,इसमें आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की । फायरिंग में आरोपी अमित कुमार व प्रदीप घायल हो गये । दोनों को तत्काल मेडिकल अस्पताल भेजवाया गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *