- शिविर मे चिकित्सकों ने 251 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा किया वितरित
सुलतानपुर – सुशीला देवी की आठवीं पुण्यतिथि पर उनकी याद में निशुल्क चिकित्सा से आयोजित हुई। प्रधान शंभू प्रसाद में रिवन काटकर शुरुआत की।शिविर में चिकित्सको ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया।
शनिवार को सुशीला देवी मेमोरियल चैरिटेबल पालिक्लीनिक के अध्यक्ष डा वीपी गुप्ता के संयोजन मे मोतिगरपुर बाजार मे निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम गुप्ता, डेंटल डॉ सचिन सिंह, डॉ एपी प्रजापति, डॉ अजय वर्मा आदि चिकित्सको ने 251 मरीजो का शुगर बीपी आदि की जांच कर परामर्श देकर निशुल्क दवा दिया। डा बीपी गुप्ता ने बताया मां की पुण्यतिथि पर निशुल्क शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा का मौका मिलता है। आयोजक बंसराज गुप्ता ने उपस्थित लोगों का आभार जताया। शिविर की व्यवस्था में अरविंद सिंह पप्पू, राम प्रताप यादव, जयप्रकाश गुप्ता, अजय गुप्ता, जेठू पांडेय आदि लगे रहे।