जल निगम के अधिशासी अभियंता की दिनदहाड़े हत्या

Action Vichar News

सुलतानपुर। कोतवाली नगर के बिनोवापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे अधिशासी अभियंता (जल निगम) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई । जिससे मोहल्ले में आसपास सनसनी फैल गई। मौके पर एसपी में पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि लगभग 8.30 बजे सुबह थाना कोतवाली नगर को सूचना मिली कि विनोवापुरी थाना कोतवाली नगर में किराए के मकान में रहने वाले जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार को किसी ने मारा है और वह कमरे में बेहोश है ।उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर संतोष कुमार को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जानकारी तथा आसपास के लोगों के बयान से पता चला की संतोष को उन्ही के विभाग के सहायक अभियंता के द्वारा आज सुबह हत्या कर दी गई है । उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है ।
घटना स्थल पर एसपी के साथ डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना, एएसपी, एडीएम समेत अन्य अधिकारी पहुचे हैं। इंजीनियर का परिवार प्रयागराज में रहता है । मूल रूप से वे लोग बलिया के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *