राखी उत्सव पेड़ों के साथ कार्यक्रम में सम्मानित होंगे बच्चे

Action Vichar News
  • जीवन में शिक्षा का महत्व एवं पर्यावरण से रिश्ता विषय पर व्याख्यान का आयोजन
  • मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पीके गुप्ता , मुकेश शर्मा , डॉ संजय त्रिपाठी और श्रुति गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे

लखनऊ – अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति के तत्वाधान में राखी उत्सव पेड़ों के साथ एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 अगस्त को बाल सदन आश्रम मोती नगर में दोपहर 3 बजे से आरम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर जीवन में शिक्षा का महत्व एवं पर्यावरण से रिश्ता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पीके गुप्ता पैथालॉजिस्ट , मुकेश शर्मा , डॉ संजय त्रिपाठी और श्रुति गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

लखनऊ – रक्षाबंधन उत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे मुख्य आकर्षण बच्चों के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए बच्चो से पेड़ों को राखी बंधवा कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति बच्चों की संवेदनशीलता बढ़ाने का सार्थक प्रयास है। इस प्रयास की हर तरफ प्रसंशा होती हैं। पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन अवसर पर संस्था के माध्यम से इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लगातार बच्चों में पर्यावण के प्रति सुरक्षा और बढ़ावा देने का भाव तीब्रता से बढ़ रहा है। इसके आलावा बच्चों का कल्चरल प्रोग्राम , पुरस्कार वितरण और बच्चो के साथ रिफ्रेशमेंट आयोजन होंगे।

 

सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सेदारी लेती रहती है संस्था

लखनऊ – संस्था के महामंत्री महेश गोयल ने बताया की हमारी संस्था लगातार सामाजिक आयोजन करती रहती है। वृक्षारोपण के आयोजन तो लगातार चलते रहते हैं इसके साथ ही चिकित्सा शिविर एवं क्लिनिक और साप्ताहिक भोजन वितरण का भी आयोजन होता है। हमारे सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष दुर्गेश बंसल ,कोषाध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल ,उपाध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल साथ ही सभी सदस्यों शैलेन्द्र अग्रवाल , डॉ पी के अग्रवाल , मनीष अग्रवाल ,नव्य गोयल , अमर अग्रवाल ,प्रवीण अग्रवाल ,नरेश कुमार बंसल , मनीष खेमका , नीलेश बंसल ,चरन दास अग्रवाल , मयूर गुप्ता और आशुतोष तूलस्थान सभी का भरपूर सहयोग रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *