सतना- भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजार में राखी की दुकानें सजने के साथ बहनों द्वारा अपने भाईयों के लिए राखी लेने के लिए बाजार में निकलना शुरू हो चुका है। बाजार फैंसी राखियों से भरा पडा है तरह तरह की फैंसी राखी भाईयों की कलाई पर बंधने के लिए मार्केट में आ चुकी हैं , बहनों के लिए भाईयों के तरफ से दिए जाने वाले उपहारों से भी मार्केट सज चुका है। पहले के जमाने में राखी का त्यौहार मनाने का तरीका काफी अलग होता था पर समय के बदलाव के साथ राखी के त्यौहार में बदलाव को देखते हुए नए जनरेशन को ध्यान में रखकर दुकानदारों द्वारा लाई गई राखियों में हर साल नए डिजाइन की राखी बाजार में देखने को मिलती है। हालांकि डिजिटल युग होने के वजह से दुकानदारों की बिक्री में फर्क तो पडता है पर दुकानदारों द्वारा अपने कलेक्शन में किसी तरह की कमी नहीं की जाती है।
एक्शन विचार डाट काम न्यूज टीम से पन्नी लाल चौक स्थित शीशमहल दुकान के संचालक सुमित गुप्ता ने बताया की इस साल राखी के त्यौहार पर छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर उनके हिसाब की राखी बाजार में उपलब्ध हैं। हैंडमेड राखी भी खुबसूरत विकल्प है जो बाकी सभी राखियों से अलग होती हैं एवं चलन मेें हैं, बदलते जमाने के साथ जर्कन राखी का क्रेज काफी बढा है इस राखी के कई कलर और डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं। सफाई और बारीकी से लगे जर्कन के कारण ये राखियां एक ब्रैसलेट का लुक देती हैं। डिजिटलीकरण भी त्यौंहारों को काफी प्रभावित करता है आजकल भाई बहन विडियो काल के जरीए दूर होने पर राखी का त्यौहार मनाते हैं बावजूद इसके हम दुकानदारों का जोश राखी बिक्री को लेकर कम नहीं पडता।