सतना में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जगह जगह झंडा फहराने के साथ बाइक रैली निकाल कर देश के लिए अपना जज्बा शहर वासियों ने दिखाया। स्वंत्रता दिवस पर खास उत्साह छोटे बच्चों में दिखा जिन्होंने पहली बार स्कुल में स्वंत्रता दिवस जैसा आयोजन होते देखा,अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बच्चों को बहुत खुशी हुई कई बच्चों को इस बात की जादा खुशी थी उन्हें लड्डू खाने मिल रहे। कमला नेहरू गर्ल्स स्कुल में भी स्वंत्रता दिवस का आयोजन सरस्वती पूजा एवं ध्वजारोहण के साथ मनाया गया, इस मौके पर प्रिंसिपल मुनेन्द्र प्रताप सिंह , समस्त स्टाफ, छात्राएं एवं वुशु कोच शैलेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। प्रिंसिपल मुनेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वंत्रता सेनानीयों के बलिदान का महत्व बताते हुए लड्डू मिठाई बांट कर कार्यक्रम को सफल बनाया।