- सिवर लाईन प्रोजेक्ट का कार्य शहर में धीमी गती से चलने का दुष्परिणाम शहर की जनता को भोगना पड रहा है, शहर के कई मोहल्ले ऐसे है जहां की जनता नरकीय जिंदगी जीने पर मजबूर है ।
वार्ड 40 अंतर्गत सिटी कोतवाली से गौशाला चौक के बीच रहने वाले लोगों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, सिवर लाईन प्रोजेक्ट का कार्य होते तीन चार महीनो से जादा का वक्त हो चुका है किन्तु अभी तक कार्य पुरा न हो पाने के वजह से रोड की हालत पहले ही खराब थी नाली की साफ सफाई नहीं होने से नाली भी चोक हो चुकी हैं । बरसात के इस मौसम में नाली चोक होने से नाली का पानी रोड पर एवं लोगों के घरों एवं दुकान के सामने जमा हो जाने से गंदी बदबू पुरे दिन लोगों के नाक में घुसती है। त्यौहारों के सिजन में वहां व्यापार करने वाले व्यापारियों के व्यापार में भी फर्क आ गया है किन्तु प्रशासन आश्वासन देकर मौन बनकर बैठ जाता है। बताते चलें की सतना महापौर योगेश ताम्रकार केेे दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के आयोजन में महापौर द्वारा जनता से सब्र रखने एवं जनता से सहयोग की अपील की गई थी किन्तु जनता महापौर से जानना चाहती है की सीवर लाईन के काम में हो रहे भ्रष्टाचार में तो सब्र किया जा सकता है पर नाली सफाई न होने से नाली चोक हो जाने की स्थिति का सिवर लाईन के कार्य से क्या संबंध, नाली सफाई का कार्य तो नगर निगम सफाई कर्मियों का है। नगर निगम प्रशासन को स्वच्छता अभियान की बत्तर स्थिति का दर्पण दिखाने के लिए एक्शन विचार डाट काम न्यूज द्वारा चलाए जा रहे मिशन में सिटी कोतवाली से गौशाला चौक के बीच रहने वाली जागरूक जनता ने जागरूकता दिखाते हुए अपने अपने विचार एक्शन विचार डाट काम न्यूज टीम के साथ साझा किए।
नाली सफाई कभी नहीं होती – राहुल
स्थानीय निवासी एवं व्यापारी राहुल सोनी बताते हैं साधारण कद के आदमी के कमर से उपर तक नाली की गहराई होने के बाद भी नाली चोक हो चुकी हैं वजह कभी सफाई न होना एवं सिवर लाईन का कार्य करते हुए रोड खोदने से निकली मिट्टी का मलबा जमा हो जाना है। इस क्षेत्र में घर एवं दुकाने दोनों हैं नाली चोक हो जाने की स्थिति में नाली का जो पानी घरों दुकानों के सामने जमा हो जाता है उसकी साफ सफाई हम लोगों को करना पडता है। स्थिति बहुत खराब हो चुकी है नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
रोड के खंबे दिख रहे महापौर को रोड और नाली की स्थिति नहीं – नन्दू
गौशाला चौक में रहने वाले स्थानीय निवासी नन्दू सोनी बताते हैं महापौर कुछ दिन पहले आए और रोड के खंबो को बदलने की हिदायत अधिकारियों को देते हुए चलते बने किन्तु खंबो को बदलने का काम भी नहीं शुरू किया जा सका, महापौर को रोड के खंबे तो दिख रहे पर यहां रहने वाले लोगों को खेत बन चुकी सडक और नाली चोक हो जाने से होने वाली समस्या नहीं दिख रही।
गंदी बदबू से पुरे दिन रहते हैं परेशान – शेरू
गौशाला चौक में रहने वाले स्थानीय निवासी शेरू तिवारी बताते हैं नाली चोक हो जाने से नाली की गंदी बदबू पुरा दिन नाकों में घुसती है , कचडा गाडी वाले भी रोड की खराब हालत होने के वजह से कई कई दिन कचडा उठाने नहीं आते हैं कचडा रोड के किनारे पडा रहता है उससे भी गंदी बदबू आती है। नगर निगम प्रशासन की मेहरबानी के वजह से बदबूदार जिंदगी जीने को हम लोग मजबूर हैं।
सडक की हालत खेत जैसी – देवेश
गौशाला चौक के स्थानीय निवासी देवेश अग्रवाल बताते हैं की सडक की हालत खेत जैसी हो चुकी है सडक में बडे बडे गड्ढे होने के वजह से वहां रहने वाले लोगों एवं आने जाने वाले लोगों के साथ आए दिन हादसे होते रहते हैं। सडक पर दो पहिया वाहन भी ठीक से नहीं चल पाते हैं पैदल चलना तो और मुश्किल है। चार पांच महीनो का वक्त गुजर जाने के बाद भी कार्य नहीं पुरा हो पाया। नगर निगम प्रशासन अपने कोई कार्य को ठीक से नहीं कर पा रहा है एवं जनता को गंदगी में रहने को मजबूर कर रहा है।