गड्ढो भरी सडक पर चलने को मजबूर देश का भविष्य

Action Vichar Mission Action Vichar News
  • सतना सिंधी कैंप से बिडला रोड जाने वाली सडक पर चलन स्कूली छात्र छात्राओं के लिए किसी जोखिम से कम नहीं,
  • जगह जगह गड्ढे होने के वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं 

सिंधी कैंप क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल , सिंधी समाज संस्था द्वारा संचालित सिंधु स्कूल एवं एक प्राईवेट छोटे बच्चों का स्कूल है जहां हजारों बच्चों का सुबह से शाम तक आना एवं जाना लगा रहता है। इन स्कूलों में आस पास के क्षेत्र के गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार के बच्चे पढते हैं जिसमें अधिकांश बच्चे पैदल या साईकिल से आते जाते हैं , सिवर लाईन प्रोजेक्ट का काम पुरा होने के बाद लिपापोती करके जो सडक बनाई गई थी उस सडक पर जगह जगह गड्ढे हो गये हैं जिसके वजह से छात्र छात्राओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पडता है । बरसात के मौसम में गड्ढे होने के वजह से बाईक एवं कार गुजरने से किचड कपडों पर पडता है, कपडे गंदे हो जाने से स्कुल में डांट पडती है सजा भी मिलती है । साइकल से जो छात्र छात्राएं स्कूल आते जाते हैं उनको बरसात के मौसम में बहुत संभाल कर चलना पडता है कब गड्ढे मेें साइकल का पहिया पड जाए साइकल समेत गिर पडे एवं किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए इसका पता उनको नहीं होता। सिंधी कैंप क्षेत्र एवं बगल लगे बांधवगढ़ कॉलोनी में भाजपा के बडे नेता एवं सिंमेंट फैक्ट्री चलाने वाले उद्योगपति रहते हैं किन्तु सीवर लाईन के कार्य में नगर निगम प्रशासन की लापरवाही पर किसी का ध्यान नहीं जाता है । एक्शन विचार डाट काम न्यूज टीम की नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के विषय में स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिवावकों से राय शुमारी हुई ।

कपडे गंदे हो जाते हैं तो टीचर डाटते हैं – संगीता

सरकारी स्कूल सिंधी कैंप की छात्रा संगीता दाहिया ने बताया हम लोग जब बिडला रोड से सिंधी कैंप वाली रोड पर आते हैं तो गड्ढे मिलने शुरू हो जाते हैं । बाइक ओर कार से आने जाने वाले छिट्टे मारते हैं तो किचड स्कूल के कपडों पर पडता है कपडे गंदे हो जाते हैं स्कूल पहुंचने पर टिचर डाटते हैं कभी कभी तो छोटी कोई सजा भी देते हैं ।

डर रहता है गिर न पडे – अमित

सिंधु स्कुल के छात्र अमित पांडे ने बताया बरसात के मौसम में गड्ढे में पानी भरा रहता है हम लोग को संभल कर साईकिल चलाना पडता है , हमेशा ये डर रहता है की साइकल समेत गड्ढे में गिर कर हाथ पैर न तुडवा लें । सिंगल रोड होने के कारण गुड्डे के वजह से बाकी दिनों में भी सिवर लाइन के के लिए बनाए गये पैच में गुड्डे होने के वजह से हादसे होते हैं जाम लग जाता है स्कूल पहुंच में में देरी हो जाती है ।

लीपापोती बस हुई है सडक बनाने में – अभिषेक

अभिभावक अभिषेक पांडे ने बताया सिवर लाईन के काम करने के बाद जो सडक सिंधु स्कूल से बिडला रोड तक बनी है उस सडक को जल्दबाजी में लिपा पोती करके घटिया तरीके से बना दिया गया है। हजारों छात्र छात्राएं सुबह से शाम तक उस सडक से स्कूल आना जाना करते हैं, सडक मैं गड्ढे हो जाने से हादसे होते रहते हैं एवं स्कूल जाने में भी बच्चों को परेशानी होती है।

किसी की नजर नहीं जाती इस ओर – जय

अभिभावक जय शर्मा बताते हैं सिंधी कैंप एवं बांधवगढ़ कॉलोनी में भाजपा के बडे नेता, सिमेंट फैक्ट्री मालिक जैसे बडे लोग रहते हैं फिर भी उनकी नजर कभी सडक पर हुए गड्ढों पर नहीं जाती है।
नेता स्कूली छात्र छात्राओं को देश का भविष्य कहते हैं किन्तु देश का भविष्य गड्ढों मे चलने को मजबूर होता जा रहा है । नगर निगम का सब काम घटिया तरीके से हुआ है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *