कोलकाता, पश्चिम बंगाल – फेडरेशन ऑफ इंडियन डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्रीज (फिडसी) ने कोलकाता में अपना 7वां डायरेक्ट सेलिंग जागरूकता सत्र सफलतापूर्वक पूरा किया। इस इवेंट की थीम (ट्रेनिंग, एजुकेशन, अवेयरनेस, मॉनिटरिंग) रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जोय मुखर्जी , उप नियंत्रक, कानूनी मेट्रोलॉजी विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार, अरुण कर , सहायक निदेशक, उपभोक्ता मामले और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं निदेशालय, पश्चिम बंगाल सरकार तथा मोदस्सर आलम , वरिष्ठ विधि अधिकारी और ईओ सहायक सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने कानूनी मेट्रोलॉजी, उपभोक्ता अधिकारों, और अनैतिक प्रथाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर फिडसी के महासचिव राहुल सूदन ने एक विस्तृत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से थीम को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सरकार किस तरह से डायरेक्ट सेलिंग का समर्थन करती है, इस उद्योग में करियर बनाने की संभावनाएं और इसकी सुरक्षा के पहलू अथवा डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वरोजगार पर अपने विचार प्रस्तुत किए । उन्होंने जानकारी दी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल, और जम्मू-कश्मीर में हमारे पिछले छह सफल सत्रों के बाद, कोलकाता में यह सातवां सत्र डायरेक्ट सेलिंग नियमों और नैतिक प्रथाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के हमारे मिशन को जारी रखता है। उन्होंने आगे कहा की हम विशेष रूप से कानूनी मेट्रोलॉजी, उपभोक्ता मामले, और FSSAI विभागों का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं। उनके सहयोग से डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में अनुपालन और उपभोक्ता संरक्षण के महत्व को बल मिलता है। एफआईडीएसआई के साथ मिलकर नैतिक प्रथाओं को बढ़ावा दें और डायरेक्ट सेलिंग उद्योग की वृद्धि में योगदान करें, जिससे डायरेक्ट सेलिंग युवा पीढ़ी के लिए बेहतर करियर के अवसर के रूप में सुनिश्चित हो सके।
कोलकाता में फिडसीका सातवां सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
Advertisements