आप सभी सोच रहे होगें की बरसात के मौसम में रूमाल और गमछे की बिक्री में तेजी आने में नगर निगम की क्या मेहरबानी हो सकती है तो यह सच है , मेन मार्केट से लेकर गली मोहल्लों में कचडे का ढेर लगे होने एवं कचडा उठाने के लिए टैक्टर जैसे खुले वाहनों में कचडा लेकर शहर में विचरण करने के वजह से शहर की जनता को बरसात के इस मौसम में रेनकोट और छाते से ज्यादा रूमाल और गमछे की जरूरत महसूस हो रही है । राखी का त्यौहार करीब आने से लोगों का खरीदारी के लिए घरों से बाहर आना शुरू हो रहा हैं किन्तु बाजारों में जगह जगह कचडे का ढेर लगे होने के कारण लोगों को मुंह पर रूमाल रख कर बाजार घुमना पडता है, बाजार में नाली के कचडे का मलबा रोड पर पडा रहता है एवं खाली जगहों पर कचडे का ढेर होता है जिससे बदबू आती है और लोगों के नाक में घुसती है । कचडा ढुलाई के लिए टैक्टर का प्रयोग होने एवं दिन भर कचडा ढुलाई के नाम पर शहर में विचरण करते रहने के वजह से लोगों को बदबू एवं कचडा उडकर लोगों के उपर पड़ने जैसी दिक्कते होने के वजह से लोग गमछा बांध कर निकलने को मजबूर हैं । नगर निगम सतना महापौर योगेश ताम्रकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है अब शहर की जनता को तीन साल के बाकी कार्यकाल में सतना महापौर से क्या मिलता है इसका इंतजार सतना शहर की जनता को है । एक्शन विचार डाट काम टीम द्वारा शहर की सम्मानित जनता से इस विषय पर बातचीत हुई |
।
रूमाल से मुंह ढक कर बाजार घुमना पडता है – सोमेन्द्र
सतना निवासी सोमेन्द्र सिंह कहते हैं राखी का त्यौहार नजदिक आने से घर की महिलाओं को लेकर खरीदारी करने बाजार जाते हैं तो कचडा इधर उधर पडे होने के वजह से बदबू आती है जिससे बाजार में मुंह रूमाल से ढक कर घुमना पडता है ।
सज धज कर बजार जाने का कोई मतलब नहीं – कविता
सतना निवासी कविता राजपूत कहती हैं महिलाएं सज धज कर ही बाजार खरीदारी करने जाती हैं पर बाजार में रोड किनारे हर जगह कचडा पडे रहने के वजह से मुंह को रूमाल या दुप्पटे से ढंक कर रखना पडता है जिसके वजह से बाजार सज धज कर जाने से कोई मतलब नहीं निकलता ।
ऱोड पर बिना दुपट्टा या गमछे के निकलना मुश्किल – अंबिका
कालेज आते जाते समस कई बार कचडा उठा कर ले जाने वाले टैक्टर बगल से गुजरते है और बहुत गंदी बदबू आती है कई बार कचडा उडकर हम लोगों पर पडता है जिसके वजह से दुप्पटे या गमछे की जरूरत न होते हुए भी चेहरे को ढक कर निकलना पडता है । शहर की हालत बहुत खराब है नगर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।