सतना नगर निगम भ्रष्टाचार के एक्शन मोड पर नजर आ रहा है । सिवर लाईन प्रोजेक्ट एवं स्वच्छता अभियान का भ्रष्टाचारी नगर निगम प्रशासन आवारा कुत्ते पकड कर उनका वैक्सीनेशन करवाने के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार करने की तैयारी बना चुका है | इसके लिए बकायदा टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं । सतना नगर निगम प्रशासन को शहर में गड्ढे, गड्डे में गिर कर हाथ पैर तुडवाती जनता, नाली की साफ सफाई, कचडा रोड के किनारे पडे रहने से बदबूदार जिंदगी जीने पर मजबूर लोग, बरसात के मौसम में घरों में पानी भरने जैसी जनता की समस्या को नजरअंदाज करते हुए बेजुबानों से शहर की जनता को समस्या होती दिख रही है । प्रशासन द्वारा शहर की जनता के लिए विशेष चिंता दिखाते हुए इस समस्या से छुटकारे के लिए 40 लाख का फंड आवारा कुत्तों की वैक्सीनेशन के लिए मंजूर करवाकर टेंडर जारी कर दिये गये हैं । आवारा कुत्ते पकड़ कर उनको शहर से दूर छोडने की जिम्मेदारी नगर निगम की शुरू से रही है एवं फंड भी जारी किए जाते रहे हैं बावजूद इसके यह काम कभी ठीक से नहीं किया गया, अब एक नई योजना की शुरूआत करते हुए ऩए भ्रष्टाचार की रूप रेखा नगर निगम प्रशासन तैयार कर चुका है क्योंकि नगर निगम प्रशासन के पास कोई सटीक आंकडा नहीं है जो ये बताए की शहर में कितने आवारा कुते हैं । कोई नहीं जान पाएगा की कितने कुत्तो का वैक्सीनेशन एवं बधियाकरण हुआ,मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आवारा कुत्तों के काटने से होने वाली घटना को देखते हुए कमेटी बनाई गई है एवं सरकार की इस व्यवस्था को ढाल बनाकर नगर निगम 40 लाख की राशि का बंदरबांट करने की तैयारी कर चुका है । नगर निगम की इस योजना की शुरूआत के विषय पर एक्शन विचार डाट काम न्यूज टीम की बात शहर के सम्मानित शहर वासियों से हुई ।
आवारा कुत्ते पकड नही पाए नगर निगम वाले वैक्सीनेशन क्या करवाएगें – निकिता
वार्ड 20 निवासी निकिता शर्मा बताती हैं हमारे मोहल्ले में आवारा कुत्तों की भरमार है बावजूद इसके हम लोग कभी आवारा कुत्तों को नगर निगम द्वारा कभी नहीं देखा गया वैक्सीनेशन क्या करवाएगा नगर निगम प्रशासन ।
भ्रष्टाचार बस हो रहा काम नहीं – दिनेश
भरहुत नगर निवासी दिनेश ओटवानी कहते हैं रोड में गड्ढे हैं उस गड्डे में गिरकर लोगों के हाथ पांव टूट रहे नगर निगम द्वारा काम की योजना तो तैयार हो जाती है पर वो कागजों तक सिमट कर रह जाती है, भ्रष्टाचार बस कर रहा नगर निगम प्रशासन काम कोई नहीं हो रहे ।
नगर निगम कुछ भी कर सकता है – पल्लवी
वार्ड 9 में रहने वाली पल्लवी सिंह कहती हैं की नगर निगम प्रशासन कुछ भी और कभी भी कर सकता है पर भ्रष्टाचार में सिर्फ नगर निगम को जनता की समस्या नही दिखती है नाली की सफाई कचडा निस्तारण जैसी अनेकों समस्या से जनता परेशान है किन्तु नगर निगम प्रशासन को बेजुबानों से जनता को समस्या होती नजर आई ।
पता कैसे चलेगा की वैक्सीनेशन हुआ – दीपक
कृष्णनगर निवासी दिपक विश्वकर्मा कहते हैं कितने कुत्तो का वैक्सीनेशन और बाधिकरण हुआ ये कैसे पता चलेगा नगर निगम प्रशासन के पास कोई आंकडा है शहर में आवारा कुत्तों का । यह काम भी सिर्फ नगर निगम कागजों में दिखा देगा और जो फंड आया है उसमें बंदरबांट हो जाएगा ।