सतना में हरियाली तीज की धूम , बांधवगढ कालोनी की महिलाओं नें मनाई हरियाली तीज

Action Vichar News

सतना समेत देश के हर शहर में हरियाली तीज का त्यौहार अलग अलग तरीके से मनाया गया । मान्यता है की इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती मिले थे । इस दिन महिलाएं उपवास रखकर भगवान शिव की अराधना करती हैं , माना ये भी जाता है की महिलाएं अगर किसी कारण उपवास न रख पाएं तो सात्विक भोजन करना चाहिए । यह दिन महिलाएं बेहद खास तरीके से मनाती हैं , सुंदर कपड़ों के साथ हरी चुडियां एवं मेंहदी लगाना इस दिन महिलाओं का खास श्रृंगार होता है । बांधवगढ़ कॉलोनी की महिलाओं नें हरियाली तीज धूमधाम से मनाते हुए भगवान शिव की अराधना कर एक दुसरे के उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना की । इस मौके पर समाज सेवी रूपा मिश्रा, क्षत्रिय महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष शोभना सिंह, क्षत्रिय महासंघ जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, मनीषा दुबे, अन्नपूर्णा सिंह, मुकुल सिंह, शशि गुप्ता, गीता पांडे , पुष्पा दाहिया एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *