श्रावण मास मे देश भर से कावंरिया शिवभक्त सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ तक 120 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए मनोकामना लिंग एवं वासुकीनाथ के दर्शन कर अपने दुखों का नाश एवं सुख मय जीवन का आशीर्वाद भोलेनाथ से प्राप्त करने पहुंचते हैं । समाजसेवी राजेश दुबे के अगवानी में सतना से जत्था सुलतानगंज के लिए भाजपा नेता मनीष तिवारी द्वारा माला पहना कर कठिन यात्रा की सफलता के लिए भोलेनाथ से कामना करते हुए बोल बम के गगन भेदी उद्घोष के साथ कांवड यात्री राजेश दुबे, अरूण दुबे, पप्पू मिश्रा, अज्जू दुबे, दीपक मिश्रा, सोम दुबे, राजा यादव एवं अन्य कांवड यात्रियों को रवाना किया गया । कांवड यात्रियों को रवाना करते हुए भाजपा नेता मनीष तिवारी का मन भावुक हो गया इस अवसर पर उनके साथ नविन दुबे , अर्चित दुबे, बेटू मिश्रा, रितिक तिवारी, छोटू दुबे, तरूण दुबे, अराध्य दुबे, अर्पित दुबे एवं अन्य मित्रगण उपस्थित रहे ।
बोल बम के उद्घोष के साथ कावंरियों का जत्था रवाना, भाजपा नेता मनीष तिवारी रहे मौजूद
Advertisements